Haryana: पानीपत में बड़ा हादसा, घर में सिलिंडर फटने से लगी आग, दंपती और चार बच्चे जिंदा जले
पानीपत के गांव बिचपड़ी में गुरुवार सुबह सात बजे गली नंबर चार में एक घर में सिलिंडर फट गया। इससे आग लग गई और एक ही परिवार के 6 लोगों की जलने से मौत हो गई। मरने वालों में दंपती समेत उनकी दो बेटी और दो बेटे शामिल हैं। दंपती की पहचान अब्दुल 42 साल और अफरोज 40 साल के तौर पर हुई है। उनकी दो बेटियां रेशमा 20 साल और इशरत 17 साल और दो बेटे अब्दुल 12 साल और अकफान 10 साल हादसे में जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू करवाया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 08:53 IST
Haryana: पानीपत में बड़ा हादसा, घर में सिलिंडर फटने से लगी आग, दंपती और चार बच्चे जिंदा जले #CityStates #Panipat #Haryana #Fire #CylinderExplosion #PanipatNews #SubahSamachar