JNU के हॉस्टल में आग: छात्रसंघ अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय को घेरा, कहा- छात्रों को मौत के मुंह में धकेल दिया
जेएनयू के गोदावरी हॉस्टल में आग लगने की खबर है। आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया। तुरंत सूचना दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जेएनयूएसयू चीफ धनंजय ने इस घटना के लिए छात्रावासों में खराब सुरक्षा उपायोंको जिम्मेदार ठहराया। धनंजय ने कहा, 'जेएनयू प्रशासन और कुलपति ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को मौत के मुंह में धकेल दिया है। गोदावरी हॉस्टल में लगी आग इसका सबूत है। जेएनयूएसयू ने प्रशासन के समक्ष छात्रावासों की सेफ्टी और रिनोवेशन के बारे में बार-बार चिंता जताई है, लेकिन जवाब हमेशा यही मिलता रहा है कि सरकार पैसा नहीं हीं दे रही है। आरएसएस समर्थित प्रशासन और सरकार ने जेएनयू को बदहाली की स्थिति में पहुंचा दिया है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 09:29 IST
JNU के हॉस्टल में आग: छात्रसंघ अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय को घेरा, कहा- छात्रों को मौत के मुंह में धकेल दिया #CityStates #DelhiNcr #JnuFire #GodavariHostelFire #SubahSamachar