Chandauli News: यार्ड में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के बोगी में लगी आग, सात घंटे बाद काबू पाया

पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के समीप रेल यार्ड में रविवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी में सुबह सात बजे आग लग गई। अप डिपार्चर यार्ड में मालगाड़ी में आग से हड़कंप मच गया। रेल अधिकारीयों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो बड़े टैंकर का पूरा पानी एक बोगी में डाल दिया। इसके बाद भी आग नहीं बुझी तो मानसरोवर तालाब में मोटर लगाकर दो घंटे तक चलाया गया। उसके बाद दो बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका। रेलवे के अप डिपार्चर यार्ड में लाइन नंबर दस पर कोयला और छड लदी मालगाड़ी पिछले कई दिनों से खड़ी थी। लगातार घर्षण के कारण मालगाड़ी में लदा कोयला सुलगने लगा। इससे बोगी से धुंआ निकलने लगा। यह देख कर रेलकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर दो गाड़ियां लेकर सुबह सात बजे पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई। इस दौरान डीएफसीसी लाइन पर मालगाड़ियों का आवागमन से दिक्कत हुई। इसके बाद सुबह दस बजे फिर से सूचना मिली कि आग नहीं बुझी है और कोयला सुलग रहा है। इस सूचना के बाद फिर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। यहां दो घंटे तक ओएचई वायर का लाइन ही नहीं कटा। ओएचई का लाइन कटने के बाद फायर ब्रिगेड ने मानसरोवर तालाब में मोटर लगाकर लगाताद दो घंटे तक तक पानी डाला। इसके बाद धुंआ निकलना बंद हुआ। हालांकि रेलकर्मियों का कहना है कि मालगाड़ी में कोयला के छाेटे छोटे टूकड़े लदे हैं और आग तलहटी में लगी है। ऐसे में फिर से आग सुलग सकती है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने रेल अधिकारियों को मालगाड़ी के बोगी को काटकर अलग कर कोयला को नीचे उतारा जाएगा और आग बुझाई जाएगी तब जाकर आग पूरी तरह बुझेगी। हालांकि देर शाम तक मालगाड़ी वहीं खड़ी रही। हालांकि आग से नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है। कोयला लदे मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पांच घंटे की मशक्कत कर आग बुझाई गई है। बाकी सुरक्षा के लिए आग वाले कोच को अलग करने की सलाह दी गई है। मुन्नी सिंह, अग्नि शमन अधिकारी, मुगलसराय गर्मी में अक्सर कोयला में लगती है आग कोयला लदे मालगाड़ी की बोगी में आग लगने की घटना नई नहीं है। गर्मी के दिनों में अक्सर ही आग लग जाती है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंचती है और आग बुझाती है। यही नहीं यात्री ट्रेन भी आग से सुरक्षित नहीं है। शनिवार की सुबह चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर ब्रेक बाइडिंग के चलते पूर्वा एक्सप्रेस के पार्सल यान में आग लग गई थी। समय से आग नहीं बुझती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandauli News: यार्ड में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के बोगी में लगी आग, सात घंटे बाद काबू पाया #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #ChandauliUpdate #ChandauliAdministration #ChandauliPolice #UpNews #SubahSamachar