Una News: शेड में लगी आग, भीतर खड़ी ऑल्टो कार जलकर राख

धमांदरी गांव में वीरवार देर रात लगी आग, कारणों का नहीं चला पतापड़ोस के लोगों ने आग को आगे बढ़ने से रोका 45 मिनट बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंंचे संवाद न्यूज एजेंसी नारी (ऊना)। धमांदरी गांव में वीरवार देर रात 12 बजे के करीब वार्ड नंबर तीन निवासी नवीन कुमार पुत्र प्रेमचंद के एक शेड में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर लोग मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर पीड़ित नवीन कुमार की पत्नी उषा देवी भी नींद से जागी और शेड में आग की लपटें निकलती देखीं। उसी समय उन्होंने दमकल विभाग को फोन कर दिया। लगभग 45 मिनट बाद जब दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची तो गांव वालों ने मिलकर आग को बढ़ने से रोक दिया था। दमकल विभाग ने आकर पूरी तरह से आग को बुझा दिया। आग से शेड के अंदर खड़ी ऑल्टो कार जलकर राख हो गई। कार का केवल ऊपरी ढांचा ही बचा है। नवीन कुमार खुद दुबई में रहता है। घर पर उसकी पत्नी उषा देवी ही रहती हैं। उषा देवी ने बताया कि रात को शोर होने पर जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो आग के पास जाना मुश्किल था। आस पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत कर आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। दमकल विभाग की गाड़ी आने पर आग को ठंडा किया गया। उषा देवी ने बताया कि कार के अंदर पेट्रोल नहीं था। यदि होता तो भारी नुकसान हो सकता था। उसने बताया कि उनका लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया है। उषा देवी ने प्रशासन से मुआवजा देने का आग्रह किया है। फायर स्टेशन अधिकारी अशोक ठाकुर ने बताया कि आग लगने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया। इस घटना में करीब ढाई लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शेड में लगी आग, भीतर खड़ी ऑल्टो कार जलकर राख #FireBrokeOutInTheShed #TheAltoCarParkedInsideWasBurntToAshes #SubahSamachar