Hamirpur (Himachal) News: दुकान में लगी आग, अंदर रखा सामान जला

सुजानपुर में पुल के समीप हुई घटना, 50 हजार का नुकसानसुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर में व्यास नदी पर कांगड़ा और हमीरपुर को जोड़ने वाले पुल के पास बुधवार रात अस्थायी रूप से बनाई गई सब्जी की दुकानों में से एक में आग लग गई। आग की इस घटना में दुकान में रखी गई सब्जी, तिरपाल और अन्य सामान जल गया है। दुकानदार का करीब 50 हजार का नुकसान होने का अनुमान है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। संतोष कुमार पुत्र बख्शी राम निवासी बीड बगेहड़ा व्यास नदी के पुल के पास सब्जी की दुकान लगाता था। जब आग लगी तब दुकान में कोई नहीं था। दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था। फायर कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस से रात्रि आग लगने की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। दमकल विभाग ने आग को अन्य दुकानों तक पहुंचने से पहले काबू पा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दुकान में लगी आग, अंदर रखा सामान जला #FireBrokeOutInTheShop #GoodsKeptInsideBurnt #SubahSamachar