Hamirpur (Himachal) News: गाड्डी गांव में दो पशुशालाओं में लगी आग

सुजानपुर(हमीरपुर)। ग्राम पंचायत पटलांदर के अंतर्गत गाड्डी गांव में बुधवार देर रात दो स्लेटपोश पशुशालाएं जलकर राख हो गईं। आग के कारण दो परिवारों को 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पीड़ित विशंभर दास पुत्र बक्शी राम और बीना देवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी गाड्डी ने कहा कि प्रतिदिन की भांति वह पशुशाला में पशुओं को बांधकर सो गए थे। रात एक बजे अचानक पशुशाला से आग की लपटें उठने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सूखी घास से आग दूसरी पशुशाला में भी भड़क गई। आनन फानन में मवेशियों को पशुशाला से बाहर निकाला गया और दमकल विभाग को सूचित किया गया। गाड़ी न पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण दोनों पशुशालाओं में रखा घास और इमारती लकड़ी पूरी से जल गए हैं। पंचायत प्रधान सुभाष ठाकुर ने कहा कि आग के कारण दोनों परिवारों को 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वीरवार सुबह विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने अधिकारियों के साथ मिल कर मौके का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 23:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: गाड्डी गांव में दो पशुशालाओं में लगी आग #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar