Delhi: दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से महिला की मौत; पड़ोसियों की छत पर कूदकर लोगों ने बचाई जान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर स्थित भगत सिंह कॉलोनी में रविवार सुबह दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। हादसे में दूसरी मंजिल पर मौजूद एक महिला की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त मंजू जैन उर्फ गुड्डी (45) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। छह लोग आग में फंस गए करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर फॉम और कपड़े की कत्तरों से गद्दे बनाने की फैक्टरी मौजूद थी। रविवार सुबह यहीं से आग भड़की। आग लगते ही पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद छह लोग वहां फंस गए। पांच लोगों ने किसी तरह छत पर पहुंचकर अपनी जान बचाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से महिला की मौत; पड़ोसियों की छत पर कूदकर लोगों ने बचाई जान #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #FireInDelhi #FireInTwo-storeyBuilding #FireInNewUsmanpur #BhagatSinghColony #WomanDiesDueToSuffocation #WomanDiesDueToSuffocationInSmoke #SubahSamachar