Bihar News: टॉप फ्लोर पर धधकी आग, बची जानें लेकिन 15 लाख की संपत्ति स्वाहा, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला में एक घर के टॉप फ्लोर पर आग लगने से हड़कंप मच गया। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से किराएदार राहुल कुमार और उनके परिवार की जान बाल-बाल बची। जानकारी के मुताबिक, राहुल कुमार के फ्लैट में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा कमरा उसकी चपेट में आ गया। आग लगते ही कुछ देर के लिए पूरा परिवार घर में फंसा रह गया, लेकिन आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित नीचे उतारा गया और ग्राउंड फ्लोर पर बने कैंप में पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थीं। इसी दौरान घर में रखा एक गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और ज्यादा फैल गई। लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची, जिस कारण स्थानीय लोग नाराज हो गए। बाद में पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में राहुल कुमार की बहन की शादी के लिए रखा गया कैश, गहने, फर्नीचर और कीमती कपड़े समेत करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई। यह भी पढ़ें:बचपन के स्कूली दोस्त ने चाकू के कई वार कर की संजना की हत्या, सबूत मिटाने को LPG से जलाने की भी कोशिश की मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के एक कर्मी ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा। उन्होंने यह भी बताया कि बचाव कार्य के दौरान किसी सिलेंडर ब्लास्ट की पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 07:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: टॉप फ्लोर पर धधकी आग, बची जानें लेकिन 15 लाख की संपत्ति स्वाहा, मचा हड़कंप #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #BiharNewsInHindi #MuzaffarpurFireIncident #SubahSamachar