UP News: सीएम के कार्यक्रम में लंच-चाय बनाते समय लगी आग, तीन कारीगर झुलसे; घटना छिपाने में जुटे रहे अफसर

यूपी के बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में लंच पैकेट और चाय बना रहे तीन कारीगर शनिवार को आग से झुलस गए। चाय बनाते समय गैस सिलिंडर में लीकेज से आग लग गई। इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी उन्हें तत्काल इलाज दिलाने के बजाय घटना छिपाने की कोशिश में जुटे रहे। बताया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लंच पैकेट और चाय बनाने की जिम्मेदारी सरायअली गांव निवासी सुनील सिंह को मिली थी। सुनील ने यह काम बभनन पुरवा निवासी रामविलास को सौंप दिया। राम विलास ने सगे भाई धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार और उनके सहयोगी रामानंद को लंच पैकेट बनाने में लगाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: सीएम के कार्यक्रम में लंच-चाय बनाते समय लगी आग, तीन कारीगर झुलसे; घटना छिपाने में जुटे रहे अफसर #CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichPolice #SubahSamachar