Haryana: कंबल फैक्टरी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों रुपये का नुकसान

कांबडी रोड पर गोपाल कॉलोनी में एक कंबल फैक्टरी में आग लग गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर आस-पास के पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से मशीनें और तैयार कच्चा माल पूरी तरह से खाक हो गया। दमकल विभाग की टीम ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मॉडल टाउन निवासी कारोबारी अमित की काबडी रोड पर गोपाल कॉलोनी में ड्रीम फर्निशिंग नाम से कंबल फैक्टरी है। रविवार को छुट्टी होने के कारण फैक्टरी बंद थी। करीब साढ़े नौ बजे अचानक फैक्टरी में आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में आसमान में फैल गया। जिसे देखकर आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। आग बुझाने के लिए एक साथ चार फायर टेंडर लगाए गए। लेकिन, आग अधिक भीषण होने के कारण छह फायर टेंडर और मंगवाए गए। करनाल, गन्नौर और एनएफएल से भी फायर टेंडर मंगवाए गए। इसके साथ ही आग बुझाने के लिए फोम का भी प्रयोग किया गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: कंबल फैक्टरी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, लाखों रुपये का नुकसान #CityStates #Panipat #Haryana #FireInPanipat #FireInFactory #SubahSamachar