Hamirpur (Himachal) News: शॉर्ट सर्किट से पशुशाला में लगी आग

नादौन(हमीरपुर)। थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जोलसप्पड़ पंचायत के साथ लगते गांव में बुधवार सुबह एक पशुशाला में आग लग गई। जिस कारण उसमें रखा घास जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पशुशाला के मालिक कश्मीर सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह पांच बजे उन्होंने अपने मवेशी पशुशाला से बाहर निकाले और उन्हें घास डाल कर साथ लगते अपने घर चले गए। कुछ ही देर बार उन्हें पशुशाला से धुआं उठता दिखाई दिया। वह परिजनों सहित मौके पर पहुंचे तो देखा तो पशुशाला में रखे घास में आग लग गई थी। उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पंचायत उपप्रधान संतोष कुमार को दी। फिर उन्होंने इस बारे हलका पटवारी कृष्ण चंद को सूचना दी। पटवारी द्वारा नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: शॉर्ट सर्किट से पशुशाला में लगी आग #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar