Noida News: फ्लैट, फैक्टरी सहित 26 स्थानों पर लगी आग, कोई हताहत नहीं
दिवाली पर जनपद में लगी 26 स्थानों पर आग, कोई हताहत नहीं - सोसाइटी, घर से लेकर फैक्ट्रियों में आग लगी, पिछले साल से आग लगने की कम घटनाएं माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। दिवाली पर चौबीस घंटे के अंदर जनपद में आग लगने की 26 घटनाएं हुई। यहां अग्निशमन विभाग की टीमें पहुंचकर आग पर काबू पाया। इन हादसों में कोई भी हताहत नहीं हुआ। एक महिला फ्लैट में कुछ देर के लिए फंस गई थी। उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। दिवाली पर आग लगने की घटनाओं में पिछले साल से कमी दर्ज की गई है। अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दिवाली पर 20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 26 आग लगने की घटनाएं हुई। इनमें घर, फ्लैट, दुकान, फैक्ट्रियां, वाहन व झुग्गियां शामिल हैं। सभी घटनाओं पर अग्निशमन की टीम ने पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग लगने की प्रमुख घटनाएं प्रमुख रूप से फायर स्टेशन फेज-1, फेज-2, फेज-3, ईकोटेक-1, ईकोटेक-3, ग्रेटर नोएडा, नॉलेज पार्क, गौर सिटी यूनिट व सेक्टर-58 क्षेत्र में हुई। मंगलवार सुबह सेक्टर-51 स्थित केंद्रीय विहार के एक फ्लैट में आग लगने और इसमें एक महिला के फंसने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंची और महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद किचन में रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकालते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। वहीं कासना स्थिरत एक गत्ता फैक्टरी में सोमवार को आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग को बुझा दिया। इसी तरह कासना स्थित सेनेट्री/शोरूम परिसर में आग लगने पर चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया। फ्लैट की बालकनी में लगी आग : सोमवार को सेक्टर-76 नोएडा स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स की एक फ्लैट की बालकनी में आग लगने की घटना हुई। हालांकि स्थानीय स्तर पर ही आग को बुझा दिया। इसी दौरान सेक्टर-74 स्थित अजनारा हेरिटेज में दो अलग-अलग स्थानों (जे ब्लॉक व के ब्लॉक) पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। यहां भी दमकलकर्मियों ने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि दिवाली पर 26 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। इनमें कोई हताहत नहीं हुआ। पिछले साल दिवाली पर आग लगने की 68 घटनाएं हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:09 IST
Noida News: फ्लैट, फैक्टरी सहित 26 स्थानों पर लगी आग, कोई हताहत नहीं #FireInFlat #Factory #SubahSamachar