Indore इंदौर के क्लाथ मार्केट की दुकानों में आग, छह से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

इंदौर के क्लाथ मार्केट क्षेत्र में गुरुवार सुबहआग लग गई। दमकले मौके पर पहुंचती, उससे पहले एक दुकान में लगीआग ने आसपास की पांच अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग के कारण दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फायरब्रिगेड को ज्यादा धुआंहोने के कारण भी परेशानी आई,क्योकि दुकानों में कपड़ा रखा होने केआग पर काबू पाने में भी काफी समय दमकलों को लगा। आगलगने की घटना सुबह छह बजे हुई। लोगों ने जब एक दुकान से धुआंउठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दुकानदार भी मौके पर आ गए औरअपने स्तर पर पानी डालकरआग बुझाने का प्रयास करते रहे। उससे पहले बिजली विभाग ने बिजली गुल कर दी। यह खबर भी पढ़ें-1200 करोड़ खर्च, नाले से नदी नहीं बन पाई कान्ह, अब 75 करोड़ और फूंकेंगे फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी संकरी गलियां होने के कारण मौके पर पहुंचने में ज्यादा समय लगा, हालांकि सुबह का समय था, इस कारण गलियों में वाहन नहीं खड़े थे। अन्यथा और देर लग सकती थी।आग पर दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। दुकानदार भी दुकानों में से बिना जला समान निकालते नजर आए।आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore इंदौर के क्लाथ मार्केट की दुकानों में आग, छह से ज्यादा दुकानें जलकर खाक #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar