The Burning Truck: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर ढाबे में खड़े ट्रक में लगी आग, कोटा से हैदराबाद जा रहा था
मध्यप्रदेश के बैतूल से लगे शाहपुर में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर एक ढाबे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। ट्रक से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग लगते ही ट्रक के कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा से ट्रक आरजे 17 जीए6609 मुर्गा दाना भरकर हैदराबाद जा रहा था। शाहपुर से तीन किलोमीटर दूर कालीमिट्टी पर राजस्थानी ढाबे के पास ड्राइवर ट्रक खड़ा कर चाय पीने चला गया, जबकि कंडक्टर गाड़ी की सफाई कर रहा था। तभी ट्रक में अचानक आग लग गई। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर ढाबे में खड़े ट्रक में लगी आग, देखें वीडियो#betul #accident #theburningtruck #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamphttps://t.co/s140KLwY68 pic.twitter.com/eWKzQGZLn0mdash; Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 14, 2023 आग ने तेजी से भीषण रूप ले लिया। ट्रक से आग की लपटें देख नेशनल हाईवे का कार्य कर रहे ब्लर मशीन चालक व उसके कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। हालांकि, आग बूझती, तब तक ट्रक का कैबिन जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के कुछ ही देर बाद ही नगर परिषद, घोड़ाडोंगरी का अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। शाहपुर थाना प्रभारी के साथ नगर परिषद का अमला भी पहुंच गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 18:23 IST
The Burning Truck: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर ढाबे में खड़े ट्रक में लगी आग, कोटा से हैदराबाद जा रहा था #CityStates #MadhyaPradesh #Bhopal #BurningTruck #FireInTruck #Bhopal-nagpurNationalHighway #Kota #Hyderabad #BetulNews #MpNews #SubahSamachar