Siddharthnagar News: अलाव की चिंगारी से लगी आग, सामान जला

अलाव की चिंगारी से लगी आग, सामान जला त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के नगर वार्ड में हुई घटना बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नंबर पांच अटल नगर में ठंड से बचने के लिए मंगलवार रात एक घर में जलाए गए अलाव की चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से घर में रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया।नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच अटल नगर निवासी सत्यराम गौतम के घर के पीछे टीनसेड में मंगलवार आधी रात ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव से निकली चिंगारी से टीनशेड के घर में आग लग गई। घटना के वक्त परिवार के लोग आगे वाले कमरे में सोए हुए थे। आग लगी देख परिवार के लोग जग गए। आग बुझाने की कोशिश करने लगे, जबतक आसपास के लोग पहुंचते, तबतक उसमें रखा अनाज, कपड़ा व गृहस्थी का अन्य सामान जल कर राख हो गया। एक घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित सत्यराम गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी नगर पंचायत प्रशासन के साथ राजस्व विभाग को दी गई है। इस संबंध में लेखपाल अवधेश कुमार ने बताया कि नुकसान का आकलन कर लिया गया है। मौके पर पीड़ित परिवार को ठंड से बचने के लिए कंबल उपलब्ध करा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: अलाव की चिंगारी से लगी आग, सामान जला #FireStartedDueToSparkOfBonfire #GoodsBurnt #SubahSamachar