Noida News: दिवाली पर 19 स्थानों पर फायर टेंडर व फायर बाइक की तैनाती

भीड़भाड़ वाले स्थानों से लेकर अन्य जगहों पर पुलिस व अग्निशमन टीम अलर्ट माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। दिवाली पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस व अग्निशमन विभाग अलर्ट है। आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 19 स्थानों पर फायर टेंडर व फायर बाइक की तैनाती की गई है। पुलिस बल को अलर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि अग्निशमन की टीम अलर्ट है और आग से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। इसके तहत जनपद में 11 स्थानों पर फायर टेंडर की तैनाती की गई है। इनमें पुलिस चौकी भंगेल, पुलिस चौकी 12-22, सेक्टर-18, सेक्टर-49, ग्रेटर नोएडा स्थित जगत फार्म, पुलिस चौकी गौड़ सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट, पुलिस चौकी बहलोलपुर, रबूपुरा, दनकौर, जेवर व दादरी शामिल हैं।इसके अलावा विभिन्न बाजारों और अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों पर भी फायर सर्विस की टीमों को तैनात किया गया है। इनमें अट्ïटा मार्केट में फायर बाइक, सेक्टर-62 टॉट मॉल में फायर बाइक, नवादा मार्केट में 2 फायरमैन एक्सटिंग्यूशर के साथ, सेक्टर-66 में 2 फायरमैन एक्सटिंग्यूशर के साथ, सर्फाबाद मार्केट में फायर बाइक, नॉलेजपार्क में 2 फायरमैन एक्सटिंग्यूशर के साथ, एच्छर मार्केट में 2 फायरमैन एक्सटिंग्यूशर के साथ और हल्दौनी मोड पर 2 फायरमैन एक्सटिंग्यूशर के साथ तैनात रहेंगे।इसके अलावा सभी आतिशबाजी स्थलों पर 1-1 फायर टेंडर यूनिट लगाई है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुलिस की तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ----------- पटाखे जलाते वक्त बरतें सावधानी- पटाखे हमेशा खुले और हवादार स्थानों पर ही जलाएं, घर या बंद कमरों के अंदर नहीं।- पटाखा जलने के बाद तुरंत कम से कम 10-15 फीट की दूरी बना लें।- बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें, साथ में जरूर कोई घर का बड़ा हो। - आग बुझाने के लिए हमेशा एक बाल्टी पानी या अग्निशामक यंत्र पास में रखें।- केवल अधिकृत व ग्रीन पटाखें ही जलाएं। - पटाखे जलाते समय ध्यान रखें कि आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ, जैसे कपड़े या प्लास्टिक न हों।- कभी भी पटाखे को हाथ में पकड़कर न जलाएं। जलाने के लिए लंबी अगरबत्ती या फुलझड़ी का उपयोग करें।- बुझे हुए पटाखों को दोबारा न जलाएं। -------------पटाखों से जलने पर क्या करें- जलने पर प्रभावित जगह पर टूथपेस्ट, बर्फ न लगाएं।- कांटेक्ट लेंस पहनते समय पटाखे न जलाएं और आंखों को रगड़ने से बचें। - आंखों में जलन होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। - त्वचा जलने पर तुरंत प्रभावित हिस्से को सामान्य ठंडे पानी में रखें।- ऊनी कंबल से लपेटकर आग बुझाएं या जमीन पर लोटपोट करें।------------------इमरजेंसी नंबर पुलिस व अग्निशमन विभाग : 112 अस्पताल : 9266415010, 9266415006 बिजली विभाग : 9193301659, 0120-2970431

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: दिवाली पर 19 स्थानों पर फायर टेंडर व फायर बाइक की तैनाती #FireTendersAndFireBikesDeployedAt19LocationsOnDiwali #SubahSamachar