GPM Fire News: दुकान में लगी आग ने घर को चपेट में लिया, बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी जलकर हुआ खाक

गौरेला पेंड्रा मरवाही में देर रात कोटमी चौकी इलाके में संचालित किराना दुकान में आग लग गई और आग ने तेजी से फैलते हुए दुकान के बाद घर को भी पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया। जिसके चलते लाखों रुपये का नुकसान का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि घर में बेटी के शादी के लिए रखा सामान भी आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। दरअसल, जीपीएम के कोटमी चौकी इलाके के पथर्रा गांव में किराने की दुकान का संचालन करने वाले कन्हैया लाल केवट के घर में आग लग गई और आग काफी तेजी से दुकान के साथ घर के पीछे स्थित उनके मकान को भी पूरी तरह से अपने चपेट में ले ले लिया। आग लगने से दुकान के साथ मकान में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। वहीं पीड़ित की मानें तो 4 मई को उनकी बेटी की शादी भी होनी थी। जिसके लिए घर में सामान खरीदकर रखा हुआ था। आग से वो सब भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट से माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर जरूर काबू पा लिया गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मामले में जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GPM Fire News: दुकान में लगी आग ने घर को चपेट में लिया, बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी जलकर हुआ खाक #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GpmFireNews #HindiNews #GpmNewsToday #SubahSamachar