Agra: मंदिर, परिषदीय विद्यालय और कई मकान...आबादी क्षेत्र में बना दिया पटाखा गोदाम; खतरे से दहशत में लोग

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के गांव लड़ामदा में आबादी के पास पटाखा गोदाम बना हुआ है। गोदाम के पास मंदिर और परिषदीय विद्यालय भी बने हुए हैं। पूर्व प्रधान कृपाल सिंह ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की है। बृहस्पतिवार को शिकायत की जांच के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) पहुंचे। उन्होंने गोदाम का निरीक्षण कर वीडियोग्राफी कराई। पूर्व प्रधान कृपाल सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि गोदाम के समीप विद्यालय हैं। थोड़ी ही लापरवाही से बड़ा हादसा होने की संभावना है। उन्होंने आबादी के पास बने गोदाम को स्थानांतरित कराने की मांग की है। मांग करने वालों में सुभाष चंद्र, देशराज सिंह, डालचंद, विजयसिंह, सुरजन सिंह आदि लोग हैं। वहीं, बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे शिकायत की जांच के लिए पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने गोदाम संचालक से लाइसेंस के बारे में जानकारी ली। सीएफओ देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि गोदाम वर्ष 1990 से बना हुआ है। इस दौरान मानक के अनुसार पटाखे रखे हुए मिले। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। गोदाम संचालक पर 80,000 हजार किलोग्राम पटाखे रखने का लाइसेंस है। इसके अलावा 1500 पटाखे बेचने की भी अनुमति है। गोदाम के तीनों तरफ खाली जमीन में खेती हो रही है। 60 मीटर की दूरी तक कोई आवास नहीं बना हुआ है। रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। शिकायतकर्ता पर चौथ वसूली का लगाया आरोप जयपुर हाउस के रहने वाले गोदाम संचालक ओमप्रकाश ने बताया है कि गोदाम में सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं। नागपुर (महाराष्ट्र) से लाइसेंस का रिन्यूअल होता है। सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी जांच कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान कृपाल सिंह पर चुनाव लड़ने के नाम पर पांच लाख रुपये की चौथ मांगने का आरोप लगाया है। संचालक ने कहा कि रुपये नहीं देने पर पूर्व प्रधान ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: मंदिर, परिषदीय विद्यालय और कई मकान...आबादी क्षेत्र में बना दिया पटाखा गोदाम; खतरे से दहशत में लोग #CityStates #Agra #LaddamadaFirecrackerWarehouse #ResidentialProximity #CmPortalComplaint #CfoInspection #CrackerSafety #ReportToDm #NearTempleAndSchool #लड़ामदापटाखागोदाम #आबादीकेपासगोदाम #सीएमपोर्टलशिकायत #SubahSamachar