Meerut News: पांच लाख के पटाखे बरामद, दुकानदार हिरासत में

पल्लवपुरम पुलिस ने रोशनपुर डोरली में की कार्रवाई, केस दर्ज संवाद न्यूज एजेंसी मोदीपुरम। पल्लवपुरम पुलिस ने रोशनपुर डोरली में चेकिंग अभियान के दौरान पुष्प विहार कॉलोनी निवासी सुमित कंसल की दुकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि दीपावली पर अवैध पटाखे की बिक्री न हो इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को चेकिंग के दौरान पुलिस सुमित कंसल की दुकान पर पहुंची। यहां भारी मात्रा में पटाखे मिले। जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। पुलिस ने अवैध पटाखे कब्जे में ले लिए और थाने ले आई। पुलिस ने मौके से सुमित को हिरासत में ले लिया पटाखे कहां से खरीदे इसको लेकर पूछताछ की। पुलिस अवैध रूप से पटाखे बेचने की धारा में सुमित के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पांच लाख के पटाखे बरामद, दुकानदार हिरासत में #FirecrackersWorthRs5LakhRecovered #ShopkeeperInCustody #SubahSamachar