Hardoi News: पूर्व प्रधान के पुत्र पर किया फायर
हरियावां। थाना क्षेत्र के मरई गांव में गोशाला की शिकायत करने से खफा प्रधान के पुत्र ने पूर्व प्रधान के पुत्र पर फायर कर दिया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि मरई निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र रामगोपाल ने बीते दिनों गांव में संचालित गोशाला में अनियमितता की शिकायत की थी। इससे प्रधान का पुत्र जमील नाराज था। रविवार सुबह वह तमंचा लेकर पूर्व प्रधान के घर में घुस गया। उसने घर में बैठे रामगोपाल पर फायर कर दिया। जमील के हाथ में तमंचा देख भागे रामगोपाल ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर जमा हुए ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:42 IST
Hardoi News: पूर्व प्रधान के पुत्र पर किया फायर #Firing #HardoiNews #UpNews #PradhanSon #ExPradhanSon #SubahSamachar