Karnal News: अग्निशमन कर्मियों ने बुलंद की आवाज

मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापनमाई सिटी रिपोर्टरकरनाल। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में अग्नि शमन अधिकारी राजीव भारद्वाज को निकाय मंत्री विपुल गोयल के नाम ज्ञापन सौंपा। अग्निशमन कर्मचारी यूनियन के प्रधान विजय शर्मा व सचिव कपिल शर्मा की अगुवाई में कर्मचारी अग्निशमन अधिकारी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। विजय शर्मा ने कहा कि 29 अक्तूबर 2022 को संघ व सरकार के मध्य चंडीगढ़ में हुई वार्ता के दौरान सरकार ने जो मांगें स्वीकार कर ली थी, उन्हें भी आज तक लागू नहीं किया गया है। पूर्व निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान जल्द करने की बात कही थी। 18 मार्च को पंचकूला में प्रदेशभर के कर्मचारी एकत्रित होंगे। 30 मार्च को निकाय मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव सेवा राम बड़सर, प्रेस सचिव कृष्ण कुमार निर्माण, अशोक भाटिया, भाग सिंह, राजकुमार, ओपी माटा व रमेश मेहरा आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: अग्निशमन कर्मियों ने बुलंद की आवाज #FirefightersRaisedTheirVoices #SubahSamachar