Sirsa: गेहूं में लगी आग बुझाने गए दमकल कर्मियों पर हमला, ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास; पिता-पुत्र पर केस दर्ज

ऐलनाबाद के गांव खारी सुरेरा में 10 अप्रैल को गेहूं की फसल में लगी आग बुझाने गए दमकल कर्मियों पर खेत मालिक व उसके बेटे ने हमला कर दिया। वीडियो और फोटोग्रॉफी के तहत रियल लोकेशन डालने वाली एमडीटी मशीन भी छीन ली। गुस्साए पिता पुत्र ने दमकल कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। दमकल कर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों से मौके से गाड़ियां दिलवाई और शिकायत के आधार पर आरोपी पिता पुत्र पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ऐलनाबाद थाने में दी शिकायत में दमकल कर्मी मांगेराम ने पुलिस को शिकायत दी कि 10 अप्रैल को 10 बजकर 8 मिनट पर डायल 112 पर सूचना मिली थी कि ऐलनाबाद के गांव खारी सुरेरा में गेहूं के खेत में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दो दमकलकर्मी दो गाड़ियां लेकर आग बुझाने के लिए रवाना हो गए। घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के बाद सरकारी उपकरण एमडीटी से घटनास्थल की वीडियो और फोटोग्रॉफी करने लगे। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठे किसान ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। वहीं, एक अन्य युवक हाथ में डंडा लेकर उसकी ओर आया है और एमडीटी मशीन छीन ली। ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति ट्रैक्टर से उतर कर नीचे आया और मारपीट शुरू कर दी। मांगेराम ने बताया कि उसने व उसके साथी ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वह इक्ट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि एमडीटी मशीन छीनने वाले युवक का नाम सोनू और ट्रैक्टर चढ़ाने वाले व्यक्ति का नाम होशियार सिंह है। दोनों पिता पुत्र हैं। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ओर लोकेशन से दमकल कर्मियों को गाड़ी दिलाकर रवाना किया। मामले के आईओ रवि गर्ग के अनुसार दोनों पिता- पुत्र पर सरकारी काम में बांधा पहुंचे और मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 12, 2025, 11:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirsa: गेहूं में लगी आग बुझाने गए दमकल कर्मियों पर हमला, ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास; पिता-पुत्र पर केस दर्ज #CityStates #Sirsa #SirsaCrime #Ellnabad #SirsaPolice #SubahSamachar