Gorakhpur News: दीपावली की रात शहर- देहात में 8 से अधिक जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान

जिले में दीपावली की रात खुशियां मातम में बदल गईं। दीपक की लौ और शार्ट सर्किट से हुई आगजनी की घटनाओं ने लोगों की वर्षों की पूंजी को राख में बदल दिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आग की लपटों ने दुकानों, मकानों, गोदामों और पटाखा स्टालों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें रातभर आग बुझाने में जुटी रहीं। कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने भी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। संबंधित विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है। गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर बाजार में सोमवार रात करीब दो बजे अज्ञात कारणों से राजबहादुर, अजय कुमार और पवन कुमार की कपड़े व ज्वेलरी की दुकानों में आग लग गई। लपटें इतनी तेज थीं कि ऊपर बने तीन मंजिला मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों के साथ गृहस्थी का सारा सामान जल गया। अनुमानित नुकसान 50 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। इसी रात चौरीचौरा के सरैया चौराहे पर रामकेवल कश्यप की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसमें करीब दो लाख रुपये के कपड़े जल गए। वहीं, शाहपुर के हिमांशु गैस गली, राजवंशी हॉस्पिटल के पास, और जीडीए कॉम्प्लेक्स, भगत चौराहा स्थित एक फोटो फ्रेमिंग दुकान में भी आगजनी की घटनाएं हुईं। पीपीगंज क्षेत्र के रानाडीह गांव में दीपक की लौ से झोपड़ी में आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का राशन, कपड़े और एक मवेशी झुलस गया। वहीं बड़हलगंज के मुजौना गांव में भगवान शर्मा के मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में घरेलू सामान व बेटों की शादी का सारा इंतजाम जलकर नष्ट हो गया। गोला थाना क्षेत्र के सड़सड़ा गांव में दीपक से लगी आग में घर का सारा सामान जल गया, जबकि गोला कस्बे के एक जूता-चप्पल गोदाम में भी आग से लाखों का नुकसान हुआ। इसके अलावा वीएसएवी इंटर कॉलेज परिसर में अस्थाई पटाखा दुकानों में रॉकेट से लगी आग ने कई दुकानों को जला डाला। अग्निशमन विभाग ने सभी घटनास्थलों पर देर रात तक राहत कार्य चलाया। सीएफओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि आगजनी की घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिलाप्रशासन और फायर विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अधिकतर स्थानों पर पीड़ितों ने अभी तक पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: दीपावली की रात शहर- देहात में 8 से अधिक जगहों पर लगी आग, लाखों का नुकसान #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #FiresBrokeOutInGorakhpur #GorakhpurFireBroken #FireDuringDiwaliInGorakhpur #FireInHouseAndShop #GorakhpurFireNews #FireDuringDiwal #SubahSamachar