Chitrakoot News: विधिवत ढंग से भगवान गणेश लक्ष्मी की पूजा के बाद हुई आतिशबाजी
चित्रकूट। जिले में भगवान गणेश लक्ष्मी की पूजा विधिवत ढंग से घर व दुकानों में की गई। पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद जमकर आतिशबाजी हुई। बच्चों में खासकर मेहताब, चकरी व तेज आवाज वाले पटाखों को लेकर उत्साह देखा गया। सुबह से ही बाजार में भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ लाई, बताशा व मिठाई खरीदने के लिए भीड़ रही। पूजन सामग्री बेल, सीताफल, फूल, फल, अगरबत्ती, मिठाई व सजावट की सामग्री परिजन एकत्र करते रहे। शाम को मुहूर्त होते ही घरों में दीप प्रज्वलन के साथ ही भगवान गणेश लक्ष्मी की पूजा की गई । इसके बाद देर रात तक आतिशबाजी का दौर चला। पटाखा खरीदने के लिए भी गल्ला मंडी में खूब भीड़ रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:00 IST
Chitrakoot News: विधिवत ढंग से भगवान गणेश लक्ष्मी की पूजा के बाद हुई आतिशबाजी #FireworksAfterTheFormalWorshipOfLordGaneshaLakshmi #SubahSamachar