Panchkula News: आतिशबाजी की चिंगारी से वूलन वेस्ट के गोदाम में लगी आग

संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। स्टार सिटी काॅलोनी इलाके में दिवाली की रात आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से वूलन वेस्ट के गोदाम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में पड़ा सारा वेस्ट जल गया। आग के कारण गोदाम के साथ बने घर को भी नुकसान पहुंचा है। तपिश के कारण घर की दीवार पर हल्की दरारें आ गई हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में ओपन में बने वूलन वेस्ट गोदामों को बंद करवाया जाए। साथ ही उनके मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। गोदाम में आग लगने के कारण बिजली के तारों में भी स्पार्किंग से बिजली सप्लाई बंद हो गई। स्टार सिटी कॉलोनी में पूरी रात बिजली की सप्लाई बंद रही। बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए पावरकॉम के मुलाजिमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: आतिशबाजी की चिंगारी से वूलन वेस्ट के गोदाम में लगी आग #FireworksSparkedAFireAtAWoolenWasteWarehouse. #SubahSamachar