कोरबा: कटघोरा में व्यवसायी के घर फायरिंग, तीसरा मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम कासनिया में बुधवार की देर रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने तीसरे मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया है। इससे पहले घटना में शामिल यूपी निवासी दुर्गेश पांडे और कोरबा निवासी आशीष जांगड़े और हर्ष सिंह को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी थी। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी सिकंदर मेमन के मकान में फायरिंग की। पहली गोली शटर में लगी, जबकि दूसरी गोली दरवाजे में जा घुसी। घटना के दौरान परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे और ग्रामीणों की सूझबूझ व साहस के चलते अपराधी पकड़ाए गए। साइबर सेल और कटघोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी की और वारदात में इस्तेमाल हथियार व वाहन भी बरामद किए। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:02 IST
कोरबा: कटघोरा में व्यवसायी के घर फायरिंग, तीसरा मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Korba #KatghoraNews #FiringCase #KorbaPolice #Businessman'sHouseFiring #ChhattisgarhCrime #SubahSamachar