Jalandhar News: माहिलपुर में सुनार की दुकान पर फायरिंग

संवाद न्यूज एजेंसीगढ़शंकर। माहिलपुर में जेजों-शहीदां गुरुद्वारा रोड स्थित गणपति ज्वेलर्स शॉप पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी होशियारपुर की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह, एसएचओ माहिलपुर जयपाल और एएसआई रशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे जेजों रोड की ओर से हेलमेट पहने बाइक सवार दो युवक गणपति ज्वेलर्स शॉप के सामने आए। आरोपियों ने दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से भाग निकले। हमलावरों द्वारा चलाई एक गोली दुकान के अंदर छत पर लगी। घटना के समय दुकान पर काम कर रहे दो लोगों में से एक दुकान के दरवाजे पर खड़ा था। वह हमले में बाल-बाल बच गया। दुकान के मालिक रवि बग्गा ने बताया कि वारदात के समय वह घर पर था। उसे पता चला कि सुबह करीब 9:45 बजे बाइक सवार दो युवकों ने दुकान पर फायरिंग की है। आरोपियों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रवि बग्गा का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस घटना के बाद शहर के दुकानदारों में दहशत फैल गई है, क्योंकि गढ़शंकर हलके में दस दिनों में गोलीबारी की यह चौथी घटना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: माहिलपुर में सुनार की दुकान पर फायरिंग #FiringAtGoldsmithShopInMahilpur #SubahSamachar