Gurdaspur News: आप के पूर्व जिला प्रधान के बेटे ने की फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश
पंजाब के गुरदासपुर में एएफसी होटल के पास बरियार बाईपास चौक पर एक पार्टी में डीजे की बीट पर नाच गा रहे लोगों में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला प्रधान के बेटे सुखजिंदर सिंह उर्फ सुख वाहला ने अपनी रिवाल्वर से हवाई फायर कर दिया। सूचना मिलते ही जांच कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यहां लोग नववर्ष की पार्टी कर रहे थे। एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत पुराना दाना मंडी चौकी गुरदासपुर में मौजूद थे। इसी दौरान 30 दिसंबर की मध्य रात्रि को नववर्ष पर होटल के मालिकों ने पार्टी का आयोजन किया था। जहां पर काफी लोग पहुंचे थे। पार्टी में डीजे चल रहा था। सभी नाच गा रहे थे। थोड़ी देर में सुखविंदर सिंह उर्फ सुख वाहला ने अपनी रिवाल्वर निकाली और हवाई फायर कर दिया। इससे पार्टी में दहशत का माहौल बन गया और अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि सुखजिंदर सिंह और सुख निवासी हरदोबथवाला पर 336, 188 आईपीएस और 25, 23 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 18:41 IST
Gurdaspur News: आप के पूर्व जिला प्रधान के बेटे ने की फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश #Crime #Chandigarh #Punjab #Amritsar #GurdaspurCrimeNews #GurdaspurPolice #GurdaspurNews #आमआदमीपार्टी #FiringInGurdaspur #PunjabNewsInHindi #SubahSamachar