नाबालिग की दहशत: मामूली विवाद पर कट्टा तानकर की फायरिंग, दो राउंड चलाए, पुलिस ने दबोचा

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम डिड़ला में गुरुवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मामूली विवाद के बाद 17 वर्षीय किशोर ने कट्टा लेकर दो राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गांव में लंबे समय तक दहशत का माहौल बना रहा। फरयादी देवेश कुमार उपाध्याय (22) निवासी डिड़ला ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा विजय तिवारी के साथ किराना सामान लेने चौराहे पर गए थे। विजय तिवारी ने अपनी बाइक जवाहर गुप्ता की दुकान के बाहर खड़ी की थी। इसी दौरान डिड़ला निवासी एक किशोर कार से वहां पहुंचा, जिसकी गाड़ी बाइक के लेग गार्ड से हल्की टकरा गई। विजय द्वारा वाहन सावधानी से चलाने की सलाह देने पर किशोर उल्टा नाराज हो गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। ये भी पढ़ें-लूट का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से ठग लिए लाखों के कंगन, वर्दी जैसे कपड़े पहनकर आए थे बदमाश घर से कट्टा लाकर मचाया हंगामा, दो राउंड फायर विवाद बढ़ता देख किशोर मौके से अपने घर गया और कुछ देर बाद हाथ में कट्टा लेकर लौट आया। पहुंचते ही उसने पहले हवा में गोलियां लहराईं और फिर दो राउंड फायर कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों सुभाष मिश्रा और लवकुश मिश्रा ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। जाते समय आरोपी किशोर ने धमकी दी कि आज तो बच गए, अगली बार जान से खत्म कर दूंगा। नाबालिग आरोपी हिरासत में, कट्टा बरामद नईगढ़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी नाबालिग के खिलाफ अपराध क्रमांक 493/25 दर्ज कर लिया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(बी), 125, 351(3) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किशोर को हिरासत में लेकर वारदात में इस्तेमाल कट्टा भी जब्त कर लिया। ये भी पढ़ें-शादी के 10 महीने में ही उजड़ गया संसार, 24 साल की माही ने क्यों खाया जहर, जानें पहले भी चल चुकी है गोली, दूसरे मामले में था फरार जांच में खुलासा हुआ है कि यही किशोर जून माह में खैरहाई गांव में हुए पिस्तौल हमले के मामले (अपराध क्रमांक 256/25) में भी फरार चल रहा था। उस घटना में भी उसने गोली चलाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। अब पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर जांच आगे बढ़ा रही है। चूंकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया अपनाई गई है। गांव में वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोगों में सवाल यह भी उठ रहा है कि नाबालिगों के हाथ में हथियार आखिर कहां से पहुंच रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नाबालिग की दहशत: मामूली विवाद पर कट्टा तानकर की फायरिंग, दो राउंड चलाए, पुलिस ने दबोचा #CityStates #Crime #Rewa #MauganjNews #MpNews #SubahSamachar