Bareilly News: फर्म सोसायटीज, चिट्स रजिस्ट्रार से मांगे इंग्लिश स्कूल संचालक समिति के रिकॉर्ड

बरेली। उप श्रमायुक्त के आदेश के क्रम में बकाया भुगतान न करने पर सील हुए मिशन अस्पताल परिसर स्थित इंग्लिश स्कूल संचालन समिति के चार दावेदार होने से वसूली नहीं हो पा रही है। अब तहसीलदार ने फर्म सोसायटी, चिट्स रजिस्ट्रार से समिति संबंधी रिकॉर्ड मांगा है।सदर तहसील प्रशासन के अनुसार बकाया भुगतान न होने पर सील हुए इंग्लिश स्कूल पर चार लोग मालिकाना हक जता रहे हैं। उनके मुताबिक मिशन अस्पताल की संपत्ति में स्कूल नहीं है। इसलिए सील खोलने का अनुरोध किया है। इसमें विद्या बेंजामिन, विद्या एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी नीरज मिश्रा, उमेद राम समेत एक अन्य व्यक्ति शामिल है। सभी ने अपना पक्ष रखते हुए विरासती संपत्ति बताकर सील खोलने और कुर्की आदेश निरस्त करने की मांग की है। तहसीलदार भानु प्रताप के मुताबिक, उप श्रमायुक्त के आदेश के क्रम में 73,70,379 रुपये की वसूली प्रस्तावित है। फिलहाल 20,15,979 रुपये वसूले गए हैं। 53,54,400 रुपये बकाया हैं। अब कौन वास्तविक दावेदार है, फर्म सोसायटी चिट्स रजिस्ट्रार से इसका पता चलेगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: फर्म सोसायटीज, चिट्स रजिस्ट्रार से मांगे इंग्लिश स्कूल संचालक समिति के रिकॉर्ड #Firms #Societies #ChitsRegistrarAskedForRecordsOfEnglishSchoolManagingCommittee #SubahSamachar