Bhopal: पांच लाख के इनामी फिरोज को रतलाम से भेजा गया भोपाल जेल, दो दिन पहली हुई थी गिरफ्तारी; NIA का है वारंटी
मार्च 2022 में राजस्थान के जयपुर को दहलाने की साजिश में शामिल रतलाम निवासी अलसुफा संगठन का कथित कट्टरपंथी फिरोज को सुरक्षा कारणों से रतलाम जेल से भोपाल केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। दो दिन पहले ही फिरोज को रतलाम में उसकी बहन के घर से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वह ईद मनाने पहुंचा था। जयपुर को दहलाने की साजिश के आरोप में फिरोज का छोटा भाई सहित दस आरोपियों को एनआईए पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, सभी जयपुर जेल में बंद हैं। बता दें किफिरोज मार्च 2022 से फरार था और उस पर जयपुर एनआईए ने पांच लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। फिरोज एनआईए का वांटेड है। दो दिन पहले उसे रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय जेल में रखा था, लेकिन रतलाम जेल में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे भोपाल केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। भोपाल केंद्रीय जेल में सिमी, सहित आधा दर्जन अन्य कट्टरपंथी संगठनों के कथित आतंकी बंद हैं। पढ़ें:दस घंटे चली बहस के बाद इंदौर नगर निगम का आठ हजार करोड़ का बजट मंजूर सबसे पहले पकड़ाया था फिरोज का छोटा थाई 30 मार्च 2022 को राजस्थान निम्बाहेड़ा पुलिस और एसटीएफ ने रतलाम निवासी फिरोज के छोटे भाई जुबेर, अल्तमस खान और सरफुद्दीन उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार कर 12 किलो विस्फोटक सामग्री, टाइमर, सेल, वायर आदि जब्त किए थे। मामला धमाके से जुड़ा होने के कारण प्रकरण की जांच एनआईए को सौंपी गई। इसके बाद एनआईए ने इन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर आठ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी जयपुर जेल में बंद हैं, लेकिन फिरोज फरार था। फिरोज पर अपने खेत में जमीन के अंदर विस्फोटक रखने और षड्यंत्र रचने का भी आरोपी बनाया गया है। उस पर एनआईए पांच लाख का इनाम रखा है। एनआईए जयपुर की टीम जल्दी ही प्रोडक्शन वारंट पर लेजाकर फिरोज से पूछताछ करने वाली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:57 IST
Bhopal: पांच लाख के इनामी फिरोज को रतलाम से भेजा गया भोपाल जेल, दो दिन पहली हुई थी गिरफ्तारी; NIA का है वारंटी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #BhopalHindiNews #BhopalViralNews #BhopalLatestNews #BhopalCrimeNews #SubahSamachar