पंजाब के अग्निवीर की मौत: अप्रैल में भर्ती हुआ था जश्नप्रीत, ट्रेनिंग के बाद आना था घर, गांव में मातम

पंजाब के अग्निवीर सिपाही की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। फिरोजपुर के गांव लोहगढ़ के रहने वाले अग्निवीर सैनिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। मृतक सिपाही जश्नप्रीत सिंह की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जश्नप्रीत सिंह की ट्रेनिंग झारखंड में चल रही थी। शुक्रवार को उसका पार्थिव शरीर गांव लोहगढ़ पहुंचा। गांव के श्मशानघाट में सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। गांव लोहगढ़ निवासी कर्ण सिंह ने बताया कि उसके बड़े भाई जश्नप्रीत सिंह की झारखंड में ट्रेनिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जश्नप्रीत सिंह इसी साल अप्रैल में सेना में भर्ती हुआ था। वह ट्रेनिंग के लिए झारखंड गया था। वहां पर उसकी दौड़ते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कर्ण सिंह ने बताया कि कुछ दिनों बाद जश्नप्रीत को ट्रेनिंग खत्म होने वाली थी और वह छुट्टी पर घर आने वाला था। पांच साल पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार की मांग है कि उनके छोटे बेटे को सेना में नौकरी दी जाए। गांव के श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ जश्नप्रीत का अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब के अग्निवीर की मौत: अप्रैल में भर्ती हुआ था जश्नप्रीत, ट्रेनिंग के बाद आना था घर, गांव में मातम #CityStates #Chandigarh-punjab #Agniveer #ArmyTraining #Punjab #SubahSamachar