Guna News: पहले नींद की गोलिया खिलाई, फिर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया पति का गला; जानें वजह?

गुना जिले के मधुसुदनगढ़ इलाके में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। पहले उसे नींद की गोलियां खिलाईं, फिर रस्सी से गला दबा दिया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब गांव की पंचायत में पत्नी ने खुद अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार और समाज की मांग पर गांव में पंचायत बुलाई गई थी आपको बता दें, बंजारी बर्री गांव के कैलाश बंजारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी संपो बाई ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान परिजनों को गले पर रस्सी जैसे निशान भी दिखे थे, जिसके बाद शक गहराने लगा। परिवार और समाज की मांग पर गांव में पंचायत बुलाई गई। इसमें कैलाश की पत्नी सम्पो बाई ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने कबूल किया कि उसने ही पति की हत्या की है। उसने यह भी बताया कि प्रदीप भार्गव नाम के युवक से उसके प्रेम संबंध थे और उसी के साथ मिलकर यह साजिश रची। अक्सर बीमार रहता था पति पुलिस जांच में सामने आया कि महिला और प्रदीप ने पहले कैलाश को नींद की गोलियां खिलाईं। इसके बाद रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। महिला ने बताया कि उसका पति अक्सर बीमार रहने के कारण कमजोर हो गया था और आए दिन मारपीट करता था। इसी बीच प्रदीप से उसका प्रेम संबंध बन गया था। पति को इस बारे में पता चलने के बाद विवाद बढ़ने लगा था। ये भी पढ़ें-UP: प्रेमी सिपाही के साथ कमरे में थी अर्धनग्न हाल में थी महिला पुलिसकर्मी, अचानक आ गया कांस्टेबल पति और फिर कॉल डिटेल से चला पता कैलाश के परिजनों ने पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल देखी, जिसमें प्रदीप से सैकड़ों बार बातचीत की बात सामने आई। इसके बाद समाज के लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और पूरी वारदात का सच बता दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये भी पढ़ें-MP News: मध्य प्रदेश में जल्द गिरेगी कई कलेक्टरों पर गाज, बदल सकते है कई बड़े पदों पर बैठे अफसर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Crime Guna



Guna News: पहले नींद की गोलिया खिलाई, फिर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया पति का गला; जानें वजह? #CityStates #Crime #Guna #SubahSamachar