UP: वक्फ बिल पास होने के बाद पहला जुमा, आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा; ड्रोन से हुई निगरानी

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद विरोध की संभावना को देखते हुए शुक्रवार को संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। मिश्रित आबादी में पुलिस की ड्यूटियां लगाई गई हैं। दोपहर से ही मस्जिदों के आसपास पीएसी व पुलिस तैनात रही। मुख्य नमाज शाही जामा मस्जिद में अदा की गई। इस दौरान ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग की गई। ये भी पढ़ें -Agra:जलती चिता से निकाली गई विवाहिता की लाशदो साल पहले हुई थी शादी, मायके वालों ने लगाया ये आरोप पुलिस व प्रशासन ने जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार से ही तैयारी शुरू कर दी थी। लोगों से कहा गया था कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की पोस्ट डालने से पहले एहतियात बरतें। थानों में शांति कमेटी की बैठकों में मुतवल्लियों को भी नमाज के बाद तकरीर को सादगी से करने के लिए कहा गया था। वहीं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वक्फ बिल के मुद्दे पर पोस्ट डालने वालों को पुलिस ने नोटिस तामील कराए हैं। दूसरी ओर शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद पर अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी, डीसीपी सिटी सोनम कुमार , एसीपी शेषमणि उपाध्याय, डॉ. सुकन्या शर्मा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। नमाज के बाद मस्जिदों के लोगों के जाने के बाद ही जामा मस्जिद से हटे। इसी तरह लोहामंडी, सैयद पाड़ा, ताजगंज, वजीरपुरा, शाहगंज, सराय ख्वाजा, न्यू आगरा, नई बस्ती सहित कई इलाकों में सतर्कता बरती गई। डीसीपी ने बताया कि मिश्रित आबादी इलाकों में फोर्स अब भी तैनात रहेगा। शांतिभंग की आशंका पर नोटिस दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - आगरा में चोरी की बड़ी वारदात:किसान के घर चोरों का धावा, आठ लाख की नकदी और 15 लाख के जेवरात ले उड़े चोर 250 को थमाए गए नोटिस, रोष ढाई सौ से ज्यादा लोगों को भारतीय नगारिक सुरक्षा संहिता के तहत धारा 168 के नोटिस तामील कराए गए हैं। पुलिस को जिन लोगों से शांति भंग करने या करवाने की आशंका है, उन्हें नोटिस दिए गए हैं। इनमें साफ कहा गया है कि यदि वक्फ बिल को लेकर उनकी कोई संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसमें कहा गया है कि वह किसी भी तरह की शांति भंग करने की कार्रवाई से बचें। अन्यथा बीएनएस की धारा 168 में कार्रवाई की जाएगी। इससे भी मुस्लिमों में रोष रहा कि नोटिस क्यों दिए गए, जबकि उन्होंने कोई विरोध नहीं किया। केवल कुछ लोगों ने बिल को लेकर अपनी राय ही व्यक्त की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वक्फ बिल पास होने के बाद पहला जुमा, आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा; ड्रोन से हुई निगरानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #WaqfAmendmentBill #वक्फसंशोधनबिल #UttarPradeshPolice #उत्तरप्रदेशपुलिस #HighAlert #हाईअलर्ट #MosqueSecurity #SubahSamachar