Noida News: राधा कृष्ण मंदिर में हुआ पहला जगराता

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के राधा कृष्ण मंदिर में माता रानी का पहला भव्य जगराता किया गया। पूरी रात माता रानी का दरबार भक्तों की भक्ति-भावना और जयकारों से गूंजता रहा। भजन, कीर्तन, तारा रानी की कथा और भक्ति संगीत ने वातावरण को दिव्य बना दिया। जगराता टीम ने सभी निवासियों से कहा कि यह आयोजन माता रानी की कृपा और समाज के सामूहिक सहयोग से अलौकिक और अविस्मरणीय बन पाया। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: राधा कृष्ण मंदिर में हुआ पहला जगराता #FirstJagrataHeldAtRadhaKrishnaTemple #SubahSamachar