Solan News: चायल में हुई साल की पहली बर्फबारी, सैलानी गदगद

चायल में हुई साल की पहली बर्फबारी, सैलानी गदगद चायल(सोलन)। जिले के पर्यटक स्थल चायल में शुक्रवार को इस साल का पहला हिमपात हुआ। चायल, काली टिब्बा व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर को बर्फबारी हुई। बर्फ गिरने का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में सैलानियों ने चायल की ओर रुख किया। दिनभर चायल में सैलानियों की चहल-पहल रही। वहीं किसान व बागवान लंबे समय से लेकर बर्फ गिरने का इंतजार कर रहे थे। बर्फ गिरने से चायल से शिमला वाया कुफरी मार्ग अवरुद्ध हो गया, जबकि कंडाघाट चायल मार्ग पर सामान्य रूप से वाहन चलते रहे। बर्फ गिरने के कारण समूचे चायल क्षेत्र में शीतलहर चल रही है। जबकि निचले क्षेत्रों सायरी, गौड़ा, छावशा, वाकनाघाट और कंडाघाट में हल्की बारिश हई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: चायल में हुई साल की पहली बर्फबारी, सैलानी गदगद #FirstSnowfallOfTheYearInChail #TouristsGiggle #SubahSamachar