टेंडर पाम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने रचा इतिहास, पहली बार बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के सफल माइट्रल वाल्व रिपेयर
टेंडर पाम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने उन्नत हृदय उपचार के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल में भारत में बने स्वदेशी डिवाइस माईक्लिप (MyClip) की मदद से माइट्रल वाल्व ट्रांसकैथेटर ऐज-टू-ऐज रिपेयर (एम-टीयर – M-TEER) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। यह उत्तर प्रदेश में पहली बार है जब यह तकनीक बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के की गई। अस्पताल के कार्डियक साइंसेज़ के डायरेक्टर डॉ गौतम स्वरूप ने बताया, 53 वर्षीय महिला मरीज डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित थीं और उनका हृदय केवल 25% दक्षता से रक्त पंप कर पा रहा था। कोरोनरी एंजियोग्राफी सामान्य होने के बावजूद उन्हें हार्ट फेल्योर और बार-बार होने वाली वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मरीज में इससे पहले सीआरटी-डी डिवाइस लगाया गया था, जिससे कुछ सुधार हुआ, लेकिन सांस फूलने की शिकायत बरकरार रही। इसके बाद डॉ. स्वरूप और उनकी टीम ने यह मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया करने का निर्णय लिया। यह सफल सर्जरी की गई। डॉ. स्वरूप ने बताया, जिन मरीजों में सर्जरी का जोखिम अधिक होता है, उनके लिए एम-टीयर प्रक्रिया वाल्व लीकेज को ठीक करने का एक सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी मिनिमली इनवेसिव विकल्प है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:07 IST
टेंडर पाम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने रचा इतिहास, पहली बार बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के सफल माइट्रल वाल्व रिपेयर #Advertorial #National #SubahSamachar
