Chamoli News: पहले की भगवान की पूजा फिर किया मतदान

फोटोकर्णप्रयाग। निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने पहले मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा की उसके बाद मतदान के लिए केंद्रों तक पहुंचे। भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गणेश शाह ने उमा देवी मंदिर में माथा टेका। यहां उन्होंने पूजा की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद गणेश शाह ने राजकीय इंटर काॅलेज के बूथ पर मतदान किया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामदयाल उमा देवी और कालेश्वर भैरव नाथ स्वामी के मंदिर पहुंचे और इसके बाद नगर पालिका के बूथ पर वोट डाला। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार, अनिता देवी, गजपाल सोनी आदि ने भी अपने भूमियाल देवताओं को की पूजा की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: पहले की भगवान की पूजा फिर किया मतदान #FirstWorshipGodAndThenVote #SubahSamachar