मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल: मंत्री-सांसद पदयात्रा कर गिनाएंगे उपलब्धियां, निशाने पर बिहार चुनाव

भाजपा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहले साल का व्याापक जश्न मनाएगी। इसी क्रम में पार्टी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए मंत्रियों और सांसदों की पदयात्रा निकालने और इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ ही जाति जनगणना के संदर्भ में लिए गए फैसले का प्रचार-प्रसार करने की योजना बनाई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार अभियान की शुरुआत पीएम मोदी बिहार में बड़ी जनसभा से कर सकते हैं। गौरतलब है कि 6 जून को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत मोदी सरकार के सभी मंत्री और सांसद अपने संसदीय क्षेत्र या चिन्हित इलाकों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समझाने के लिए एक हफ्ते में दो पदयात्रा करेंगे। इसके तहत एक दिन में 20 से 25 किमी की यात्रा होगी। इसके अलावा मंत्री और सांसद जाति जनगणना कराने के मोदी सरकार के एतिहासिक फैसले का भी प्रचार-प्रचार करेंगे। समिति का गठन जल्द पूरे देश में पदयात्रा, सेमिनार, प्रेस कांफ्रेंस, सोशल मीडिया पर अभियान समेत अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए जल्द ही पार्टी समिति गठित करेगी, जो सांसदों-मंत्रियों की पदयात्रा के लिए संसदीय क्षेत्र सुनिश्चित करेंगे। पदयात्रा के दौरान इसमें शामिल नेता किस गांव में रात्रि विश्राम करेंगे, इसकी भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान इन्हें वंचित समाज के यहां भोजन करना अनिवार्य होगा। ऑपरेशन सिंदूर-जाति जनगणना पर रहेगा फोकस सांसद, मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेता महिला, युवा, किसान और गरीब वर्ग के अलग-अलग समूहों से भी सीधा संवाद करेंगे। इस क्रम में कई जगहों पर बौद्धिक वर्ग से साथ भी संवाद होगा। संवाद के दौरान भी चर्चा का केंद्र ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना ही होगी। बिहार पर निगाह बिहार में चंद महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए सूबे का विशेष ध्यान रखा जाएगा। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम ने बिहार में ही इसके जिम्मेदार लोगों को अकल्पनीय सजा देने की घोषणा की थी। ऐसे में पार्टी पीएम की बिहार में जनसभा से ही इस अभियान का आगाज कराने की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल: मंत्री-सांसद पदयात्रा कर गिनाएंगे उपलब्धियां, निशाने पर बिहार चुनाव #IndiaNews #National #SubahSamachar