Kullu News: तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे चिट्टे के पांच आरोपी
मनाली में दो महिलाओं समेत पांच से पकड़ा था 26.29 ग्राम चिट्टा संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में चिट्टे के साथ पकड़े पांच आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है। आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को तीन दिन तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश सुनाया है। गौर रहे कि मनाली के एक होटल में आरोपी चिट्टा परचून में बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रोहित वर्मा 23, निवासी गांव रामामंडी, डाकघर पतारा, तहसील और जिला जालंधर, पंजाब, सीमा कौर 23, निवासी नूरमहल, निकोदर, जालंधर, पंजाब, मुकेश कुमार यादव 24, गांव भाटवलिया, डाकघर रेवती, तहसील वासडी, जिला वलिया, उत्तर प्रदेश, सानीजूल उर्फ दादा 33, निवासी गांव डागापोश, डाकघर नौश्तपुर, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल, और नूरवानू खातून उर्फ पिंकी 24 निवासी गांव डांगापोश, डाकघर नौशोरतपुर, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल के कब्जा से 26.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।--
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:51 IST
Kullu News: तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे चिट्टे के पांच आरोपी #FiveAccusedOfChittaSentOnThreeDayPoliceRemand #SubahSamachar
