Mathura: श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर की पांच एकड़ भूमि होगी चिह्नित, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित

मथुरा में ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर से जुड़े पांच एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले कॉरिडोर को लेकर डीएम पुलकित खरे ने नगर आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति गठित की है।कॉरिडोर क्षेत्र के चिह्नांकन व आर्थिक मूल्यांकन के साथ समिति बिहारीजी के भक्तों को मुहैया कराए जाने वाली सुविधाओं की योजना भी प्रस्तुत करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनंत शर्मा की जनहित याचिका पर डीएम मथुरा से ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास विकास के लिए प्रस्तावित योजना, भक्तों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाने पर प्लान मांगा था। अब डीएम की बनाई समिति हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश के तहत मंदिर के विकास के लिए प्रस्तावित पांच एकड़ क्षेत्र में भूमि और मकानों का मूल्यांकन करने के साथ यहां विकसित की जानेवाली सुविधाओं का प्लान भी प्रस्तुत करेगी। समिति को अगले सप्ताह अपनी रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत करनी है, जिसे 17 जनवरी को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में प्रस्तुत किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आठ सदस्यीय समिति जल्द अपना कार्य जल्द शुरू करेगी। दुर्घटना पर शासन ने गठित की थी जांच समिति कृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हुए हादसे की जांच और भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए शासन ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति गठित की थी।इसमें सदस्य अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल शामिल थे। जन्माष्टमी पर मंदिर में हुआ था हादसा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से कुछ दिन पहले ही ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को देखते हुए नए इंतजाम के लिए समाजसेवी अनंत शर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली थी। सुनवाई से पहले ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और करीब 70 लोग घायल हो गए थे। इसी मामले में अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिशानिर्देश पर भावी इंतजामों को लेकर कमेटी का गठन किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 06:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर की पांच एकड़ भूमि होगी चिह्नित, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित #CityStates #UpNews #BankeBihariTemple #MathuraNews #SubahSamachar