Noida News: 7.50 लाख मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण के लिए आईं 5 एजेंसियां
एजेंसी चयन के लिए नोएडा प्राधिकरण कर रहा दस्तावेज का परीक्षण माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-145 में मौजूद करीब 7.50 लाख मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण करने के लिए 5 एजेंसियां आगे आईं हैं। अब इनमें से एक एजेंसी का चयन करने के लिए नोएडा प्राधिकरण दस्तावेज परीक्षण कर रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर एजेंसी का चयन किया जाएगा। एजेंसी को मौके पर ही कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाना होगा। प्राधिकरण 774 रुपये प्रति मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण का खर्च देने को तैयार है। इस दर पर या इससे कम में कूड़ा निस्तारण को तैयार होने वाली एजेंसी का अनुभव देखने के बाद प्राधिकरण चयन करेगा। कई महीनों से मौके पर कूड़ा निस्तारण नहीं हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:21 IST
Noida News: 7.50 लाख मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण के लिए आईं 5 एजेंसियां #FiveAgenciesCameForwardToDisposeOf7.50LakhMetricTonnesOfGarbage. #SubahSamachar
