Odisha: हॉकी टीम के पूर्व कप्तान तिर्की के मेडल चुराने वाले पांच गिरफ्तार

भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की के घर से उनके मेडल व अन्य कीमती सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित उनके आवास में चोरी 20 जनवरी को हुई थी। उस दिन तिर्की परिवार के साथ विश्व कप हाकी मैच देखने राउरकेला गए थे। चोरी गए सामान में 14 मेडल, सोने के गहने, एक कैमरा, दो मोबाइल फोन व एक एलईडी टीवी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाया और लूट से पहले रेकी की। इस तरह गिरोह ने पिछले हफ्ते प्रबोध तिर्की के घर से पांच रजत पदक, आठ कांस्य पदक, एक स्वर्ण पदक और कीमती सामान लूट लिए। गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गिरोह से एक स्कूटर, एक ऑटो, 5 रजत पदक, 8 कांस्य पदक, एक स्वर्ण पदक और सोने के गहने बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गंजम जिले के बेलगुंठा के चितरंजन दलाई, भुवनेश्वर के सुकांत नायक, मिलू बेहरा, गंजाम के गंगा रेड्डी और कटक के रजक महालिक के रूप में हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 01:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Odisha: हॉकी टीम के पूर्व कप्तान तिर्की के मेडल चुराने वाले पांच गिरफ्तार #IndiaNews #National #OdishaNews #PrabodhTirke #SubahSamachar