Bareilly News: मौलाना तौकीर पर कोतवाली में पांच मुकदमे दर्ज

बरेली। मौलाना तौकीर के खिलाफ पांच मुकदमे कोतवाली में दर्ज हुए हैं। कोतवाल अमित पांडेय की ओर से दर्ज कराए गए मुख्य मामले में मौलाना को मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर दिखाया गया है। इसमें नदीम पार्षद समेत 25 लोग नामजद और 1700 आरोपी अज्ञात दिखाए गए हैं। आरोप है कि आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने नवरात्र में माहौल खराब करने के लिए अपने करीबियों के जरिये बाहर से आपराधिक छवि के लोगों को बुलवाया था। इन्होंने खलील तिराहे पर अधिकारियों की मौजूदगी में माहौल भड़काने वाले नारे लगाए। पुलिस ने जिस इस्लामिया मैदान को सील कर रखा था, भीड़ ने वहां जाने की कोशिश में पत्थराव किया। पुलिस पर अवैध असलहों से फायरिंग की गई। इससे पुलिसकर्मी घायल हो गए।दूसरी रिपोर्ट सिविल लाइन चौकी प्रभारी कोमल कुड्डू की ओर से मौलाना तौकीर, नदीम खां और 150 अन्य लोगों पर कराई गई है। तीसरा मामला बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने इन्हीं आरोपियों व 150 लोगों की भीड़ पर लिखाया है। कुतुबखाना चौकी प्रभारी राजीव शर्मा ने चौथा मामला मौलाना समेत 16 लोगों को नामजद कर 450 अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया है। पांचवीं रिपोर्ट मठ चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर ने मौलाना तौकीर, नदीम खां, रईस व 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मौलाना तौकीर पर कोतवाली में पांच मुकदमे दर्ज #FiveCasesRegisteredAgainstMaulanaTauqeerInKotwali #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar