Varanasi News: वाराणसी में फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से मिले पांच बच्चे, एक आरोपी गिरफ्तार
मानव तस्करी के शक में बुधवार रात कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर पहुंची फरक्का एक्सप्रेस से पांच बच्चों को आरपीएफ ने बरामद किया। स्लीपर कोच से उतारे गए बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया। एक आरोपी को आरपीएफ ने कमिश्नरेट पुलिस को सौंपा। आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि सूचना मिली कि फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच 5 में पांच बच्चे काफी डरे सहमे हुए हैं। उनके साथ एक युवक भी है। सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेश्वर, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, हेड कांस्टेबल उपेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल रीना सिंह, ज्योति, सविता कुमारी व बचपन बचाओ आंदोलन के कृष्ण प्रताप शर्मा, चंदा गुप्ता ने सभी बच्चों को कोच से उतारा। इस दौरान मालदा पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल अजीज को मानव तस्करी में गिरफ्तार किया गया। कैंट पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 20:52 IST
Varanasi News: वाराणसी में फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से मिले पांच बच्चे, एक आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiCanttRailwayStation #UpNews #SubahSamachar