UP: यूट्यूबर दक्ष चौधरी गिरफ्तार, शराब की दुकान पर किया था हंगामा...फिर धमकी, जानें पुलिस ने क्यों की कार्रवाई
गोरक्षक एवं यूटयूबर ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया तो पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की। यूटयूबर द्वारा सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में लाेगों से आगे आने और कोतवाली पहुंचने का आह्वान किया। इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। कोतवाली पर कई थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया है। सीओ सदर भी काेतवाली क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं। गोरक्षक व यूटयूबर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि पुलिस ने ऋषिकेश से गोरक्षक दक्ष चौधरी, अभिषेक, युधी, अमित उपाध्याय एवं दुर्योधन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गोरक्षक डाॅक्टर प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन लेने और गोरक्षक का साथ देने के लिए कोतवाली पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि दक्ष चौधरी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लोगों को मिलने भी नहीं दे रहे हैं। दुकान की शटर लगाना और शराब की दुकान का विरोध करना, सनातन धर्म की आवाज उठाना अपराध नहीं हो सकता। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को अनुचित करार दिया। उन्होंने सनातनियों से इस मामले में एकजुट होने का आह्वान किया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि दक्ष चौधरी और उसके साथी गिरफ्तार हुए हैं। उनकी पूरी जानकारी की जा रही है। जल्द ही इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। किसी तरह की अशांति न हो, इसके लिए पुलिस बल को सतर्क कर दिया है। केातवाली पर पूरी नजर रखी जा रही है। विदित हो कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आह्वान पर गोरक्षक दक्ष चौधरी और उनके साथी सुनरख मार्ग पर शराब का ठेका बंद कराने पहुंचे। उन्होंने शराब की दुकान की शटर गिराकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके दूसरे दिन शराब दुकानदार के कहने पर सेल्समैन जितेंद्र कुमार ने 18 नवंबर को दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल, अक्कू पंडित एवं 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने चार टीमें गठित कर दिल्ली, उत्तराखंड रवाना कीं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। वहीं इस मामले की जांच कर रहे एसएसआई अभय शर्मा ने शराब के दुकानदार और उनके सेल्पमैन के बयान दर्ज किए हैं और उनसे प्रमाण के तौर पर घटना के सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 01:37 IST
UP: यूट्यूबर दक्ष चौधरी गिरफ्तार, शराब की दुकान पर किया था हंगामा...फिर धमकी, जानें पुलिस ने क्यों की कार्रवाई #CityStates #Crime #Mathura #CowProtector #Arrest #Youtuber #LiquorShopProtest #PoliceAlert #Fir #SocialMedia #SubahSamachar
