Noida News: पांच दिवसीय विनायक चतुर्थी शुरू
नोएडा। सेक्टर-22 स्थित वरसिद्धि विनायक मंदिर और सेक्टर-62 स्थित विनायक मंदिर में रविवार को पांच दिवसीय विनायक चतुर्थी की शुरुआत की गई। वैदिक प्रचार संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन वेद मंत्रोच्चारण के साथ एकादश रुद्राभिषेक किया। नोएडा और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पूजा में शामिल हुए। मुख्य पुजारी शंकर और श्रीराम तथा उनकी टीम की ओर से संपन्न कराई गईं, जिन्हें मंदिर के पुजारी जगदीश ने भी सहयोग प्रदान किया। महादीपार्जन के बाद सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर वैदिक प्रचार संस्थान के प्रबंधक एस वेंकटेस समेत अन्य लोग शामिल हुए। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:40 IST
Noida News: पांच दिवसीय विनायक चतुर्थी शुरू #Five-dayVinayakaChaturthiBegins #SubahSamachar