पांच मौतें: अशोक ने एक झटके में उजाड़ा परिवार, सभी के माथे पर लगी थी गोली, बहनों को भेजे ऑडियो में छिपा राज

सहारनपुर जनपद के सरसावा में सामने आए दिल दहला देने वाले मामले में संग्रह अमीन अशोक राठी ने एक ही झटके में कमरे के भीतर अपना पूरा परिवार उजाड़ दिया। कोशिक विहार कॉलोनी में अशोक किराए के मकान में रह रहा था। सुबह जब पांच मौतों की जानकारी लोगों को हुई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक एक कर पांच शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए तो क्षेत्रीय लोगों का कलेजा मुहं को आ गया। हर किसी का बस एक ही सवाल था कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि जिससे अशोक पार नहीं पा सका और परिवार को खत्म कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पांच मौतें: अशोक ने एक झटके में उजाड़ा परिवार, सभी के माथे पर लगी थी गोली, बहनों को भेजे ऑडियो में छिपा राज #CityStates #Saharanpur #सहारनपुरसामूहिकमौत #संग्रहअमीनअशोकराठी #परिवारकीहत्या #आत्महत्यामामला #ऑडियोमैसेज #SaharanpurCrimeNews #सरसावासामूहिकमौत #संग्रहअमीनअशोक #कौशिकविहारकॉलोनी #परिवारकेपांचशव #SubahSamachar