Bareilly News: आइसक्रीम फैक्टरी से चुराए पांच डीप फ्रीजर, एक आरोपी गिरफ्तार

बरेली। बारादरी पुलिस ने आइसक्रीम फैक्टरी से पांच डीप फ्रीजर चोरी करने की घटना का 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयोग किया गया लोडर वाहन भी बरामद कर लिया।बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने रविवार को यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को संजय नगर निवासी अजय गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी आरडी फर्म नाम से आइसक्रीम फैक्टरी है। यहां डीप फ्रीजर रखकर वह आइसक्रीम ठंडी कर थोक में बेचते हैं। 21 डीप फ्रीजर और इतने ही रिक्शे हैं। आरोप है कि तीन अप्रैल की रात कुछ चोरों ने किसी वाहन से पांच डीप फ्रीजर चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे और स्थानीय लोगों से बात की तो संजय नगर निवासी सौरभ ग्वाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लोडर वाहन और चोरी किए गए पांचों डीप फ्रीजर बरामद हो गए। उसने बताया कि उसने साथी मनोज और गौरव के साथ यह चोरी की, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आइसक्रीम फैक्टरी से चुराए पांच डीप फ्रीजर, एक आरोपी गिरफ्तार #FiveDeepFreezersStolenFromIceCreamFactory #OneAccusedArrested #SubahSamachar