Balrampur News: रेहराबाजार क्षेत्र में दिखे पांच ड्रोन, सहमे ग्रामीण

रेहराबाजार (बलरामपुर)। क्षेत्र के कई गांवों में मंगलवार देर रात ड्रोन उड़ते दिखे। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका में सूचना पुलिस को दी। बुधवार सुबह गांव पहुंची टीम ने जांच शुरू की। ग्रामीणों से अफवाह पर ध्यान न देने और धैर्य बनाए रखने की अपील भी की।नौवाकोल, संसाधन बनकट, किशुनपुर ग्रंट और देवारी खेड़ा गांव के ऊपर देर रात ड्रोन देखे गए। क्षेत्रवासी मिथलेश देवी, तुलाराम, रामअवतार, राजेंद्र व प्रदीप ने बताया कि ड्रोन ऊंचाई पर उड़ रहे थे। इससे सहमे ग्रामीणों ने रात जागकर गुजारी। मामले की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से आसमान में ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: रेहराबाजार क्षेत्र में दिखे पांच ड्रोन, सहमे ग्रामीण #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar